Posts

Showing posts from July, 2019
1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ? (A) वॉन न्यूमेन (B) जे एस किल्बी (C) चार्ल्स बैबेज (D) इनमें से कोई नहीं   Answer (C) 2. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ? (A) ATARIS (B) ENIAC (C) TANDY (D) NOVELLA  Answer (B) 3. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ? (A) 1949 (B) 1951 (C) 1946 (D) 1947  Answer (C) 4. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ? (A) 1977 (B) 2000 (C) 1955 (D) 1960   Answer (D) 5. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ? (A) गणना करनेवाला (B) संगणक (C) हिसाब लगानेवाला (D) परिगणक  Answer (B) 6. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ? (A) 5 दिसम्बर (B) 14 दिसम्बर (C) 22 दिसम्बर (D) 2 दिसम्बर   Answer (D) 7. CPU का पूर्ण रूप क्या है ? (A) Central Processing Unit (B) Central Problem Unit (C) Central Processing Union (D) इनमें से कोई नहीं  Answer (A) 8. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ? (A) Google (B) Yahoo (C) Baidu (D) Wolfram Alpha  Answer (D) 9. निम्न में कौन इनप...
Important Computer mcq प्रथम बिजली से चलने वाले कम्प्यूटर का क्या नाम था। Answer :- a) मार्क – I 2. मार्क – I के निर्माता का क्या नाम है।  Answer :- a) होवार्ड ऐकेन 3. मार्क- I आकर मे कितना लंबा था।  Answer :- a) 15 मीटर 4. मार्क- I नामक कम्प्यूटर दरअसल क्या था। Answer :- c) आटोमैटिक सिक्वेंस कंट्रोल्ड कैलकुलेटर 5. प्रारंभिक दिनो मे कम्प्यूटर मे ट्रांजिस्टर की जगह क्या इस्तेमाल होता था l  Answer :- a) वैक्यूम ट्यूब 6. कालांतर मे वैक्यूम ट्यूब की जगह किसने ली।  Answer :- c) ट्रांजिस्टर 7. ट्रांजिस्टर लगे हुये कम्प्यूटर किस पीढी के है।  Answer :- b) दूसरी 8. इंटिग्रेटिड सर्किट वाले कम्प्यूटर किस पीढी के है।  Answer :- c) तीसरी 9. माइक्रो प्रोसेसर वाले कम्प्यूटर किस पीढी के है। Answer :- d) चौथी 10. कृत्रिम बुद्धि वाले कम्प्यूटर किस पीढी के है।  Answer :- d) इनमे से कोई नही 11. पहली पीढी के कम्प्यूटर- Answer :- d) आकार मे बडे और चाल मे धीमे थे 12. पहली पीढी के पहले कम्प्यूटर का नाम था  Answer :- a) ENIAC 13. पहल...
General Science Questions and Answer In Hindi वसा में घुलनशील विटामिन हैं- विटामिन A, D, E एवं K जल में घुलनशील विटामिन हैं –विटामिन B और C हीमोग्लोबिन यौगिक है – प्रोटीन का तारपीन का तेल मिलता है – चीड़ के वृक्षों से डबल रोटी बनाने में प्रयोग किया जाता है – यीस्ट का प्रथम परखनली शिशु लुइस’ का जन्म 25 जुलाई, 1978 को हुआ था – इंग्लैंड में तंत्रिका तंत्र की इकाई को कहते हैं – न्यूरॉन मानव शरीर में अमीनो अम्ल पाया जाता है – 22 प्रकार का आनुवांशिक गुणों को माता-पिता से संतानों में पहुँचाता है – डी. एन. ए शरीर में प्रोटीन संश्लेषण मुख्य कार्य है – आर. एन. ए. का प्रोटीन का संश्लेषण होता है – राइबोसोम में मनुष्य के रक्त में हीमोग्लोबिन होता है जिसमें पाया जाता है – लोहा चिकित्सा शास्त्र का जनक कहा जाता है – हिप्पोक्रेट्स को मनुष्य में लिंग निर्धारण निर्भर करता है – पुरुष के क्रोमोसोम पर मनुष्य के शरीर में जल होता है – लगभग 65% मनुष्य के शरीर में कुल हड्डियाँ होती है – 206 कार्बोहाइड्रेट और वसा शरीर को देता है – ऊर्जा सामान्य मनुष्य में रक्त की मात्रा होती ...
प्रश्‍न 1. मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच, तराईन की पहली लड़ाई किस वर्ष हुई थी? क. 1191 ख. 1150 ग. 1240 घ. 1358 उत्तर: क. 1191 प्रश्‍न 2. सिकन्दर के समय मगध पर किसका शासन था? क. धननन्द ख. कुतुब्दीन ग. पृथ्वीराज घ. कनिष्क उत्तर: क. धननन्द प्रश्‍न 3. इनमे से कौन भारत में गुलाम वंश का संस्थापक था? क. शाहजहाँ ख. कुतुबुद्दीन ऐबक ग. अल्लुदीन खिलजी घ. अकबर उत्तर: ख. कुतुबुद्दीन ऐबक प्रश्‍न 4. ‘यह व्याख्या किसने की थी “वेदों में सम्पूर्ण सच्चाई निहित है”? क. स्वामी विवेकानंद ख. स्वामी दयानंद ग. दीनदयाल उपध्याय घ. भीमराव अम्बेडकर उत्तर: ख. स्वामी दयानंद प्रश्‍न 5. अपने काल का महान संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में थे? क. पृथ्वीराज ख. अकबर ग. शाहजहाँ घ. कुतुब्दीन ऐबक उत्तर: ख. अकबर प्रश्‍न 6. इनमे से किस गवर्नर जनरल ने ‘व्यपगत सिद्धान्त’ का प्रतिपादन किया था? क. अडोल्फ़ हिटलर ख. लॉर्ड डलहौजी ग. लार्ड कर्जिन घ. इनमे से कोई नहीं उत्तर: ख. लॉर्ड डलहौजी प्रश्‍न 7. भारत में सती प्रथा किस वर्ष ख़त्म कर दी गयी थी. क. 1870 ख. 1829 ग. 1795 घ. 1896 ...
अनुच्छेद 35A और अनुच्छेद 370 भारत के संविधान में दो ऐसे अनुच्छेद है जो कि जम्मू और कश्मीर राज्य को विशेष अधिकार प्रदान करते हैं. अनुच्छेद 370 को भारतीय संविधान में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु और जम्मू कश्मीर के महाराजा हरी सिंह के मध्य हुए समझौते के बाद जोड़ा गया था. “दिल्ली एग्रीमेंट” सन 1952 में जम्मू और कश्मीर के तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख अब्दुल्ला और भारत के प्रधानमंत्री नेहरु के बीच हुआ था. इस समझौते में भारत की नागरिकता को जम्मू और कश्मीर के निवासियों के लिए भी खोल दिया गया था अर्थात जम्मू और कश्मीर के नागरिक भी भारत के नागरिक मान लिए गये थे. सन 1952 के दिल्ली अग्रीमेंट के बाद ही 1954 का विविदित कानून ‘अनुच्छेद 35A’ बनाया गया था. ज्ञातव्य है कि जम्मू-कश्मीर का संविधान 1956 में बनाया गया था. इस संविधान के मुताबिक जम्मू-कश्मीर का स्थायी नागरिक वह व्यक्ति है जो 14 मई 1954 को राज्य का नागरिक रहा हो या फिर उससे पहले के 10 वर्षों से राज्य में रह रहा हो. साथ ही उसने वहां संपत्ति हासिल की हो. अनुच्छेद 35A क्या है? अनुच्छेद 35A संविधान में शामिल प्रावधान है जो जम्मू और कश्मी...
भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर, भारत के केन्द्रीय बैंक, भारतीय रिज़र्व बैंक, के सबसे वरिष्ठ बैंककर्मी होते हैं। 1935 में स्थापना के बाद, भारतीय रिज़र्व बैंक की कमान अब तक कुल 25 गवर्नर संभाल चुके हैं। रिज़र्व बैंक के पहले गवर्नर सर ओसबोर्न स्मिथ थे और वर्त्तमान नवनियुक्त पूर्व वित्त सचिव व वित आयोग के वर्तमान सदस्य शक्तिकांत दास बनाये गये हैं, जिन्होंने 11 दिसंबर 2018 को पदभार ग्रहण किया। व रिजर्व बैंक के 25 वें गवर्नर बने हैं।
 नव निर्वाचित राज्यपाल: बिहार             फागू चौहान उत्तरप्रदेश       आनंदीबेन पटेल मध्यप्रदेश        लालजी टंडन पश्चिम बंगाल   जगदीप धनखड़ त्रिपुरा            रमेश बैस नागालैंड       आर एन रवि ⭕रक्त समूह की खोज किसने की कार्ल लैंडस्टीनर ⭕मानव रक्त में कितने समूह होते हैं चार: A,B,AB,O ⭕कौन सा रक्त सह सर्वग्राही होता है AB ⭕कौन सा रक्त वर्ग सर्वदाता होता है O ⭕मानव रक्त में कितने % प्लाज्मा होता है 06% ⭕प्लाज्मा में कितने % जल होता है 90% ⭕लाल रक्त कणिकाओं (RBC) का जीवनकाल कितना होता है 120 दिन ⭕श्वेत रुधिर कणिकाओं (WBC) का जीवनकाल कितना होता है 2 से 5 दिन ⭕RBC की सख्या किस यंत्र के द्वारा मापी जाती है हीमोसाइटोमीटर ⭕श्वेत रुधिर कणिकाओं का कार्य क्या है शरीर को संक्रामक रोगों से बचाना ⭕RBC व WBC का शरीर में कितना अनुपात होता है 600:1 ⭕कार्ल लैंडस्टीनर को नोबेल पुरस्कार कब मिला 1930 र्ड़. ⭕हीमोग्लोबिन में पाए जाने वाला लौह यौगिक कौ...